विद्यापतिनगर। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक विद्यापतिनगर शाखा के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी कमल राय के सेवानिवृत के मौके पर भव्य विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक, कर्मचारी और अन्य कर्मी उपस्थित हुए। अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद सदस्य भागवत प्रसाद सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि कमल राय जैसा व्यक्तित्व, इमानदारी, भोलापन व कर्तव्यनिष्ठ बहुत कम लोग देखने को मिलते हैं। मुख्य अतिथि केवटा नवादा शाखा के प्रबंधक आदित्य रंजन ने बताया कि कमल राय जैसा कर्मी अपवाद में ही देखने को मिलते हैं। बड़े बड़े अधिकारी व नेताओं को नसीब नहीं होता, जो लोकप्रियता उन्होंने एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी होकर प्राप्त किया है। उन्होंने अपने जीवन में मान, मर्यादा, प्रतिष्ठा, शोहरत व सम्मान के साथ काम किया है। ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक हेमन्त कुमार महतों ने कहा कि कमल राय बहुत ही नेक व जिंदादिल इंसान हैं। ग्रामीण मौजी प्रसाद यादव ने बताया कि इस विदाई समारोह को हमेशा ही याद रखा जाएगा। कमल राय के सम्मान में सबसे पहले मिथिला परिधान के अनुसार अंगवस्त्र, पाग, शॉल, छड़ी, गीता की पुस्तक उन्हें भेट किया गया। मौके पर कुमारी अर्पणा, मारुत नंदन, सज्जन सिंह, शंकर सिंह, विवेक कुमार, रवि कुमार आदि लोग उपस्थित थे।