समस्तीपुर शहर में एक बार फिर बिजली बाधित रहेगा।इसको लेकर बिजली विभाग के शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने नोटिस जारी किया है।जिसमें 28 जनवरी यानी रविवार को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।उन्होंने शहर के लोगो से अपील करते हुए कहा है की सुबह 10 बजे से पहले आवश्यक काम निपटा लें।साथ ही जरूरत के हिसाब से पानी का भी स्टोर करने की सलाह दी है।उन्होंने बताया की कल दिनांक 28 जनवरी को शहर में आरडीएसएस परियोजना अंतर्गत खुले तार को एबी केबल से बदलने का कार्य किया जायेगा।जिस कारण कुछ मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी।उन्होंने बताया की प्रभावित क्षेत्रों में काशीपुर, चंदना पेट्रोल पंप के नजदीक का क्षेत्र,धरमपुर मोहल्ला,बारह पत्थर, आजाद नगर,भुई धारा,विवेक विहार आदि मोहल्ला प्रमुख है।