गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहनपुर में पांच दवा दुकानदारों को सम्मानित किया. इसे लेकर विशेष कार्यक्रम जनहित सेवा सदन के परिसर में आयोजित की गयी. इस अवसर पर डा. संतोष कुमार ने कहा कि दुकानदारों की ईमानदारी और कत्र्तव्यनिष्ठा प्रशंसनीय है. क्योंकि दवा की बिक्री मनुष्यता से जुड़ी हुई होती है. इस दौरान पांच दवा दुकानदारों को साइकिल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर अरविंद कुमार, प्रकाश कुमार सिंह, बैजनाथ पंडित, संतोष कुमार राय, सत्येन्द्र राय, डा. अनिल कुमार सिंह, मुकेश कुमार राम, सत्रोहन राम, रविरंजन कुमार, उमेश राय, विकास कुमार, राजीव कुमार, राजेश राय, रंग सिंह, नवीन कुमार निश्चल, संजीव कुमार, बबलू, कृष्णानंद राय, मनोज रावत, हीरालाल यादव मौजूद थे.
