विद्यापतिनगर। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय विद्यापतिनगर में आयोजित एक समारोह में सहायक लोक अभियोजन पदाधिकारी के रूप में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित वाजिदपुर पंचायत की पुत्रवधू शिखा राज एवं मीडिया कर्मियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी ने प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले पत्रकारों से अमर कुमार महतो, रत्न शकर भारद्वाज एवं विकास कुमार पाण्डेय शामिल हैं। इस अवसर पर बीडीओ महताब अंसारी ने कहा कि बीपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करना गर्व की बात है, लेकिन यदि कोई महिला घर-परिवार को देखते हुए यदि सहायता लोक अभियोजक पदाधिकारी बनी है, तो वह काबिले तारीफ है। उन्होंने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब की भूमिका लोकतंत्र में महत्वपूर्ण है, आप सूचनाओं एवं समस्याओं से जनता, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आगाह कराते रहते हैं। मौके पर अंचलाधिकारी अजय कुमार, थानाध्यक्ष फिरोज आलम, मुखिया संजीत कुमार सहनी, मुकेश कुमार, प्रेम कृष्ण महतो आदि मौजूद थे।