बिहार के नए शिक्षा मंत्री आलोक मेहता ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. सोमवार को जब आलोक मेहता अपने कार्यालय पहुंचे तो केके पाठक ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने भी उन्हें बधाई दी. पदभार ग्रहण करने के बाद आलोक मेहता ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होगी. इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जायेंगे. इससे पहले उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और विभाग के कामकाज के बारे में विस्तार से जाना. बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे. कड़वी लग सकती है, पर यह दवा का काम करेगी… कार्यभार संभालने के बाद आलोक मेहता ने शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम शिक्षा व्ययस्था में सुधार लाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा में सुधार को लेकर पिछले एक साल में कुछ कड़े कदम उठाये गए हैं, जो थोड़ी कड़वी लग सकती है, पर यह दवा का काम करेगी और शिक्षा व्यवस्था में लगी बीमारियों को दूर कर देगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही शिक्षा विभाग देश के लिए एक मॉडल बनेगा.