विद्यापतिनगर। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र भक्तिरस में सराबोर हो उठा, इस आयोजन को लेकर भीषण ठंड के बावजूद लोगों का उत्साह चरम पर दिखा। सुबह से ही श्रद्धालुओं एवं राम भक्तों के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना कर सब के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की गई। दिन भर भगवान राम के स्वागत में मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर सुमधुर संगीत बजती रही, जिससे पूरा क्षेत्र राममय हो उठा। इस बाबत प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित सभी मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सबसे अधिक भीड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापतिधाम उगनामहादेव मंदिर में दिखी, जहां दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालु पूजा अर्चना एवं भजन-कीर्तन में व्यस्त रहे। पंचमुखी हनुमान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना एवं आरती की व्यवस्था की गई थी। पंडित रामपुकार गिरि, कृष्णकांत गिरि, नवल गिरि आदि ने बताया कि इस उत्सव को प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में अवस्थित मंदिरों एवं पूजा स्थलों के साथ-साथ हर घर में मनाई गई, उन्होंने कहा कि मुख्य आयोजन उगना महादेव मंदिर में किया गया, इसके अलावा मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर, वैष्णवी दुर्गा मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर आदि धार्मिक स्थलों पर हवन-पूजन के साथ रामचरित मानस पाठ एवं सुन्दर कांड पाठ का भी आयोजन किया गया। उधर शाम ढलने ही हर घर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। जगह-जगह लोगों द्वारा श्रद्धा की दीप जलाती गई, जिससे पूरा क्षेत्र झिलमिल प्रकाश में नहाया हुआ प्रतीत हो रहा था। लोगों द्वारा विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।