विद्यापतिनगर। केंद्र सरकार ने गैस उपभोक्ताओं को ई-केवाइसी अनिवार्य की, ग्राहक इस उम्मीद मे ई केवाइसी करा रहे है कि सिलेंडर सस्ता मिलेगा। प्रखंड सीमा स्थित चमथा इंडेन गैस एजेंसी पर 10 बजे बाद भीड़ एकत्रित होना शुरु हो गई, जो एजेंसी पर ई केवाईसी के लिए शाम तक भीड़ लगी रही। पहले 31 दिसंबर 2023 आखिरी तिथि थी। अब तिथि 31 मार्च 2024 तक बढ़ने से उपभोक्ताओं के साथ गैस एजेंसी संचालकों ने भी राहत की सास ली है। रसोई गैस कनेक्शनधारकों द्वारा केवाईसी करवाने के लिए चमथा इण्डेन गैस एजेंसी पर इन दिनों भारी भीड़ लग रही है। गैस एजेंसी के कर्मी संतोष कुमार व नीतीश कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे केवाईसी अपडेट की जा रही है, सभी गैस कनेक्शन धारक 31 मार्च 2024 तक गैस केवाईसी अपडेट करवा सकते हैं और 31 दिसंबर तक केवाईसी की अंतिम तिथि की अफवाह फैलाई जा रही है इस कारण लोग गैस एजेंसी पर लोग सुबह से ई केवाइसी के लिए आ रहे हैं। दोपहर 12 बजे से ही सर्वर का भार बढ़ने से ई केवाइसी नही हो पा रही है। गैस एजेंसी पर आए लोगो ने बताया की दिन का काम छोड़ कर यहा आ रहे हैं।एजेंसी संचालक गणेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सुबह 10 से 4 बजे के बीच ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है, एक दिन में 300 से 400 व्यक्तियों की केवाईसी की जा रही है।