विद्यापतिनगर। पंचायत चुनाव के दो साल पूरा होते ही पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख के बाद अब उपमुखिया के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।इसी कड़ी में प्रखंड के काँचा पंचायत की उपमुखिया तसलीमा खातून के खिलाफ आठ वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया है। 11 वार्ड सदस्यों वाले काँचा पंचायत के आठ वार्ड सदस्यों ने मुखिया, बीडीओ, बीपीआरओ व पंचायत सचिव को आवेदन देकर उपमुखिया पर कई गंभीर आरोप लगाया है। इन वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया तसलीमा खातून के दो वर्ष के कार्यकाल को असंतोष जनक बताते हुए किसी भी वार्ड सदस्य से विचार विमर्श नहीं करने, सभी वार्ड सदस्यों से मनमुटाव रखने,दो वर्ष के कार्यकाल में सभी विकास कार्य में सिर्फ बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है। उपमुखिया पर अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आठ वार्ड सदस्यों ने आवेदन देकर इन्हें उपमुखिया पद से हटाने के लिए विशेष बैठक बुलाने की मांग की है। आठ वार्ड सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन में वार्ड सदस्य रजेंद्र रजक, बेबी देवी, प्रेमशीला देवी, इंदु देवी, नमिता भारती, राजेश राय, रविन्द्र पौद्दार, मो. मुस्ताक का नाम शामिल है।