विद्यापतिनगर। अधिकारी की शिथिलता के कारण त्रीस्तरीय पंचायती राज में सरपंच अपने मानदेय भुगतान के लिए भटक रहे है। सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर लोगो को न्याय दिलाने के लिए पंचायत चुनाव से चयनित सरपंच को ख़ुद न्याय नहीं मिल रहा है। एसे में ग्राम पंचायती राज का गठन एक मखौल बनकर रह हुआ है। मऊ धनेशपुर दच्छींन पंचायत के सरपंच चतरभुज प्रसाद सिंह ने बताया कि सरपंचों का पिछले दो पंचवर्षीय में कई माह का मानदेय अभी तक नहीं मिला है। वर्तमान में भी नौ माह का मानदेय सरपंच का बाक़ी है। बारबार भुगतान हेतु याद दिलाने के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है जबकि हमलोगो का भुगतान सीधे ज़िला से भेजा जाता है। इस ठंड में भी स्थिति जस की तस बनी है। फलतः सरपंच लोगो में भारी छोभ बना है।