विद्यापतिनगर। प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आगामी 15 जनवरी को पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक बुलाई गई है। इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ महताब अंसारी ने बताया कि इससे संबंधित सूचना पत्र प्रखंड के सभी 21 पंचायत समिति सदस्यों को भेज दी गई है। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आगामी 15 जनवरी को पंचायत समिति भवन के सभागार में 11 बजे से पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक बुलाई गई है। आवश्यकता पड़ने पर उसी दिन वोटिंग भी कराई जा सकती है। विदित हो कि प्रखंड प्रमुख रूबी देवी एवं उपप्रमुख मृत्युंजय कुमार पर बिन्दुसार आरोप लगाते हुए गत 1 जनवरी को आठ पंचायत समिति सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित पत्र सौंपा गया था। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रखंड की सियासत में गरमाहट देखी जा है ।