विद्यापतिनगर। सोमवार की अहले सुबह से ही संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र नूतन वर्ष के स्वागत व जश्न में सराबोर हो उठा। लोगों ने सुबह-सवेरे अपने माता-पिता, ईस्ट देवों एवं बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के बाद पिकनिक मनाने के लिए पार्कों एवं पिकनिक स्थलों का रूख किया। नववर्ष 2024 के आग़ाज़ को यादगार बनाने के लिए प्रखंड के सिमरी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 4 में उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (कन्या) के परिसर में केवाल पोखर के तट पर नवनिर्मित सूर्य विहार मनरेगा पार्क लोगों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहा। इस पार्क का निर्माण हाल ही में मुखिया देवन्ती देवी के द्वारा कराया गया है, जिसका विधिवत उद्घाटन नववर्ष के पावन अवसर पर सोमवार को बिहार सरकार के वित्त, वानिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के आप्त सचिव रजनीकांत चौधरी उर्फ बबलू ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत की ओर से मुखिया पुत्र विजय कुमार ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने ऐसे आयोजन के लिए मुखिया देवन्ती देवी एवं उनके पुत्र विजय कुमार को धन्यवाद दिया तथा कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस प्रकार के आयोजन होने से लोगों को स्वस्थ मनोरंजन का अवसर मिलता है। नव-निर्मित पार्क में पंचायत के अलावा दूर-दराज से भी लोग नववर्ष का जश्न मनाने के लिए पहुंचे थे। उधर प्रखंड के हरपुर बोचहा पंचायत अंतर्गत प्रेम विहार मनरेगा पार्क में भी हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने नववर्ष का जश्न जमकर मनाया। यहां सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, लोगों की भीड़ और अधिक बढ़ती चली गई। पार्क में चारों ओर जन सैलाव सा नजारा दिख रहा था। उधर बच्चे झूले व अन्य मनोरंजक चीजों का आनंद उठाने में व्यस्त दिखे। मौके पर थानाध्यक्ष फिरोज आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया सूर्येश्वर प्रसाद राय, अधिवक्ता चंद्रशेखर प्रसाद राय, राम उदगार महतो, मुखिया रत्न कुमार, राम ललित सिंह, कुन्दन कुमार, शिक्षक नितिन कुमार आदि मौजूद थे।