कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के गोराई पंचायत के वार्ड नंबर 05 अवस्थित विपत राम के निवास स्थान पर शहीद ए आजम भगत सिंह अंबेडकर विचार मंच के गोराई पंचायत के वार्ड स्तरीय बैठक सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार के अध्यक्षता, जिला कमिटी सदस्य व प्रखंड संयोजक शमशेर अहमद के पर्यवेक्षण तथा जिला संयोजक राम कुमार के आतिथ्य में संपन्न हुई।बैठक में वार्ड नंबर 05 में विगत डेढ़ साल से जले विधुत ट्रांसफार्मर को बदल कर विद्युत आपूर्ति करने, वार्ड नंबर 05 में छूटे हुए लोगो को नल जल योजना का कनेक्शन देकर जलापूर्ति करने,वार्ड नंबर 05 के भूमिहीमो को जमीन देने, पर्चाधारी को कब्जा, बरसो बरस से बसे भूमिहीनों को पर्चा देने, राशनकार्ड से वंचित गरीबो को राशन कार्ड बनवाने, राशन कार्ड में परिवार के छूटे हुए सदस्यो का नाम जोड़वाने,वार्ड के जॉब कार्ड से वंचित मजदूरों को नया जॉब कार्ड बनवाने, जॉब कार्डधारी को काम के लिए आवेदन देने समेत वार्ड स्तरीय समस्याओं को चिन्हित कर आंदोलन करने व कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में शंभु राम, राम प्रीत दास, मुकेश राम,भोला राम, राम मिलन राम, शंकर राम, दहाऊर दास, शिवजी राम,भोला दास, सुभाष राम, अंकित राज,धर्मेंद्र राम समेत कई अन्य नेता कार्यकर्ता ने अपना अपना विचार व्यक्त किया तथा यह निर्णय लिया गया कि यदि इन मांगो के समाधान करने के दिशा में संबंधित विभाग व पदाधिकारी सकारात्मक कदम नहीं उठाते हैं तो इन सभी मांगो को लेकर संगठन के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। बैठक के अंत में सर्व सम्मति से वार्ड स्तरीय 15 सदस्यीय संयोजन कमिटी गठित की गई। जिसके वार्ड संयोजक विकास कुमार तथा वार्ड सह संयोजक धर्मेंद्र राम, सविता देवी,शंभू राम, भोलिया देवी को तथा वार्ड कमिटी सदस्य के रूप में संजू देवी, मोहन राम, मंजू देवी, मुकेश राम, महासुंदर देवी, अरुण राम ममता देवी, फुदन देवी, राम लाल राम, अनीता देवी को चुना गया।