कल्याणपुर प्रखंड के हजपुरवा पंचायत के मदनपुर गांव के किसान अंजनी कुमार उर्फ अमित ठाकुर की 18 वर्षीय बेटी मीनाक्षी ड्रोन पायलट बनी है। मिली जानकारी के अनुसार मीनाक्षी ने पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय से ड्रोन बनाने के साथ ड्रोन उड़ाने व ड्रोन की रिपियारिंग करने का प्रशिक्षण हासिल की है। मीनाक्षी के परिवार का खेती मुख्य काम है।उसके दादा कौशल किशोर ठाकुर के समय से ही उसका परिवार क्षेत्र के उन्नत किसान है। करीब 50 बीघा जमीन पर उसके पिता, दादा खेती करते है। खेती के दौरान खाद, बीज, कीटनाशक का छिड़काव आदि की किसानों को होने वाली परेशानी से मीनाक्षी बचपन से अवगत है।जिसको देखते हुए उसने भी किसान बनने व अन्य किसानों को इससे निजात दिलाने के लिए प्रशिक्षण लिया। पांच दिनों की ट्रेनिंग के बाद वह ड्रोन पायलट बन गई।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।