विद्यापतिनगर। विद्यापतिधाम के रेलवे स्टेशन रोड में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करनेवालो पर रेल प्रशासन का चला बुलडोजर। इस दौरान रेल विभाग के कई अधिकारी एंव रेल विभाग के आरपीएफ एंव स्थानीय पुलिस प्रशासन एंव अंचल के अधिकारी के द्वारा स्टेशन रोड सहित विद्यापति स्मारक चौक, काली मंदिर चौक में रेलवे की जमीन पर रह रहे अतिक्रमण कारीयो का दुकानें एंव कई घरों को बुलडोजर। चलाते हुए क्षतिग्रस्त कर अतिक्रमण करनेवाले को जल्द से जल्द खाली करने का निर्देश रेल विभाग के अधिकारियों के द्वारा दिया गया। इस दौरान रेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कई वर्षों से रेलवे के जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान एंव घर बनाकर रह रहे थे। सभी को खाली करने का निर्देश देने के बाबजूद खाली नहीं करने पर आनेजाने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। जो आज स्थानीय पुलिस प्रशासन एंव अंचल अधिकारी एंव रेल विभाग के सभी अधिकारियों एंव कर्मचारियों के द्वारा बुलडोजर चलाते हुए अतिक्रमण मुक्त किया गया। और सभी को रेलवे के जमीन पर रह रहे लोगों को अतिक्रमण मुक्त करते हुए खाली करने का निर्देश दिया गया। अब अतिक्रमण करने पर प्राथमिकी होगी दर्ज गौरतलब हो कि इससे पूर्व रेल प्रशासन के द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर अतिक्रमित भूमि को खाली करने का नोटिस दिया गया था। लेकिन अतिक्रमणकारियों के द्वारा दुकानें नहीं हटाई गई। जिसको लेकर के रेलवे ने मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में रेलवे की जमीन को खाली कराया गया और पुन: उन्हें अल्टीमेटम दिया गया। अब कोई भी रेलवे की भूमि को अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अंचल अधिकारी अजय कुमार, विद्यापतिधाम स्टेशन मास्टर मधुसूदन पाण्डेय , आरपीएफ थानाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, आईओडब्ल्यूआई के अधिकारी, थानाध्यक्ष फिरोज आलम सहित भारी मात्रा में रेल पुलिस एंव स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे|