विद्यापतिनगर थाना अंतर्गत बढ़ौना पंचायत के मोहनपुर गांव के सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर घर बनाकर रह रहे 9 परिवारों के घर पर शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमणमुक्त कराया गया। सीओ अजय कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में जिला पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापक अभियान चलाया गया। इस बीच 9 परिवार के घरों को बुल्डोजर से तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। सीओ ने बताया कि सरकारी जमीन में बसे कुल 9 परिवारों को कई बार सरकारी जमीन से घर हटाने को लेकर नोटिस दी जा रही थी। लगातार नोटिस देने के बावजूद जगह को खाली नहीं करने पर शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन से अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया। मौके पर एसआइ पुलिस चौधरी व काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।