गुरुवार को स्थानीय बीआरसी में एक विशेष बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा मधुकर प्रसाद सिंह ने की और संचालन लेखा सहायक योगेश कुमार ने किया। बैठक में बीइओ ने निर्देश दिया कि नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए सरकार गंभीर है और इसके लिए शिक्षकों के प्रान नंबर बनाये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उन्होंने संबंधित प्रधानाध्यापकों को प्रान नंबर सृजित किये जाने के तरीके का विस्तार से प्रशिक्षण दिया।लेखा सहायक योगेश कुमार ने हाउस होल्ड सर्वे , दक्ष मिशन का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र ई शिक्षाकोश में अपेक्षित सूचनाएं दर्ज कराई जायें, अन्यथा विभाग की ओर से प्रतिकूल कार्रवाई की जा सकती है। प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों के योगदान की भी समीक्षा की गयी।इस बैठक में बीआरपी ( समावेशी शिक्षा) पवन कुमार सिन्हा, अशोक कुमार राय, सच्चिदानंद सिंह, हरिकिशोर प्रसाद यादव,बीआरपी( मध्याह्न भोजन ) समीर कुमार दीपक,डाटा इंट्री ऑपरेटर अखिलेश कुमार सिंह, वसंत कुमार, अविनाश कुमार आदि समेत सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।