समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विद्युत विभाग में काम करने वाले मानव बल यूनियन बिहार ने अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह को एक ज्ञापन दिया उनकी मुख्य मांगे हैं विद्युत कंपनियों में निजी एजेंसियों द्वारा उपलब्ध कराए गए कर्जत मानव को कंपनी एवं एजेंसी के दोहरे नियंत्रण से मुक्त कर प्रधान नियुक्त कंपनी के नियंत्रण में लिया जाए । मानव बल के प्राथमिक भुगतान की राशि महंगाई के अनुरूप अलग कोठी में निर्धारित की जाए । आकस्मिक अवकाश सी एल उपयोग करने का प्रावधान भी किया जाए । तथा बोनस भुगतान अधिनियम 1965 के तहत बोनस देने के प्रावधान किया जाए ' मानव बल कंपनी का कार्य करते हुए दुर्घटनाग्रस्त मानव बलों को संपूर्ण चिकित्सीय व्यय का वहन कंपनी द्वारा किया जाए । अगर किसी मानव बल पर किसी प्रकार का कार्यवाही करना हो तो एक माह पहले कारण बताओं नोटिस निर्गत करने का प्रावधान भी किया जाए । व मानव बल को हड़ताल अवधि के नाम हटाकर नए मानव बल को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में रखा गया है वे पुराने एवं दक्ष मानव बल जिसमें कर्ज मुक्त किया जाए ।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें