समस्तीपुर जिले के पटोरी शहर में बीते 21 अक्टूबर को पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी से ₹5 लाख लूट कांड में हथियार नगद बाइक सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया गया है । वहीं स्थानीय पटोरी थाना परिसर में एसपी विनय तिवारी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि 24 नवंबर रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक सीएसपी संचालक के साथ मारपीट करते हुए हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । इसी मामले में प्राथमिक दर्ज कर एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में एसआईटी टीम की गठित की गई थी। अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी जबकि लूट कांड का वीडियो कई जगहों का सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से जिले के टॉप 20 अपराधियों की लिस्ट में शामिल लूट हत्या जैसे गंभीर दर्जनों कांड में वांछित पटोरी थाना क्षेत्र के अरैया निवासी राजू कुमार उर्फ लादेन हलई ओपी क्षेत्र के चकजलाल निवासी अनिरुद्ध कुमार बाजितपुर करनैल के प्रियांशु कुमार व पटोरी थाना क्षेत्र के चकरमन के लाखों कुमार को घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा दो कारतूस मोटरसाइकिल चार मोबाइल व 8500 नगद रुपए के साथ गिरफ्तार किया है । एसपी ने बताया कि 10 दिनों के अंदर सफल खुला खुलासा के लिए अनुसंधानकर्ता पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा । मौके पर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा मोहिउद्दीन नगर थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद पवन कुमार कृष्ण चंद्र भारती मौजूद थे ।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।