कल्याणपुर प्रखंड के सैदपुर बाजार समिति में सुविधाओं का घोर अभाव है।यह समस्तीपुर जिले में अवस्तीथ है।वही मुजफ्फरपुर व दरभंगा जिले के बॉर्डर इलाके से सटा है। यहां किसान,गल्ला व्यापारी काफी संख्या में सफ्ताह में मंगलवार व शनिवार को आते है। यहां समस्तीपुर के कल्याणपुर,पूसा प्रखंड सहित मुजफ्फरपुर व दरभंगा जिले के दर्जनों गांव के लोग ,किसान,गल्ला व्यापारी आदि पहुंचते है।लेकिन यहां पीने के पानी की भी व्यवस्था नही है।चपाकल खराब है।वही सड़क सुविधा जर्जर रहने से आम लोगो को परेशानी होती है।वही बाजार समिति का भवन,गोदाम आदि जर्जर है वही कुछ क्षतिग्रस्त और ध्वस्त हो गया है।जिसको लेकर अंचल कार्यालय से किसानों, व्यापारी ने कई बार शिकायत की है।लेकिन कोई सुधी लेने वाला नही है।संवेदक अशोक पांडे आदि ने बताया की बाजार समिति से सरकार को लाखो की सालाना राजस्व आता है।लेकिन क्षेत्र के इकलौते बाजार समिति में सुविधा का घोर अभाव है।जिससे व्यापारी,किसान चिंतित है।