भाजपा चकमेहसी मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश कुशवाहा के अध्यक्षता में सोमनाहा में पीएम विश्वकर्मा योजना का जागरूकता शिविर आयोजित हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि बुद्धजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह सयोजक उमेश कुशवाहा ने परारंपिक कारीगरों लाभुक संतोष राम,सुबोध चौधरी आदि से बातचीत कर बताया की इस योजना से चटाई बिनने वाला, ताला बनाने वाले,जूता बनाने वाले सहित 16 तरह के शिल्पकार और कारीगर को 3 लाख का लोन मात्रा 5 प्रतिशत सालाना इंटरेस्ट पर दिया जा रहा है।जिससे आने वाले समय में इन सबके हुनर का पता चलेगा।मौके पर कौशल कुमार पांडेय,प्रभात कुमार ठाकुर,सुशील मालाकार,महेश चौरसिया आदि मौजूद थे।