पटोरी थानाध्यक्ष ने चकसाहो दुर्गा स्थान में पूजा समितियों के साथ बैठक,डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रखने का लिया निर्णय,वाया नदी एवं गंगा नदी में नहीं होगी प्रतिमा विसर्जन,कृत्रिम तालाब में विसर्जित होंगी मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के चकसाहो पंचायत के चकसाहो दुर्गा स्थान में शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा का त्योहार संपन्न कराने को लेकर पटोरी थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने पूजा समिति के सदस्यों के साथ एक अहम बैठक किया और कई अहम दिशा निर्देश भी दिया. थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने पूजा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार के गाइडलाइन के अनुसार इस बार गंगा नदी एवं बाया नदी में प्रतिमा,पूजा सामग्री के विसर्जन नहीं करने का निर्देश दिया गया है,इस लिए श्रद्धालुओ को कृत्रिम तालाब का उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार के डीजे बजाने एवं अश्लील गाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। पंडाल में कोई भी बिजली का तार खुला नहीं रहेगा। हर पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा। पूजा समिति को इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही दुर्गा पूजा समारोह आयोजित किया जाये। रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। मौके पर उपस्थित चिकसाहो पंचायत के मुखिया पुत्र विजय कुमार राय, चिकसाहो पंचायत के सरपंच लाल बाबू, पूजा समिति की सदस्य अशोक कुमार सिंह,पंकज दास इत्यादि मौजूद है