कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अजना पंचायत के मधुबन गांव में बुधवार की रात 60 वर्षीय अधेड़ को धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया है।जिसे परिजनों के द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए पीएचसी कल्याणपुर में भर्ती कराया।जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया है।घायल अधेड़ की पहचान मधुवन गांव निवासी जनक राय का 60 वर्षीय पुत्र लक्ष्मी राय के रूप मे हुई है।मामले में थानाध्यक्ष राजन कुमार का बताना है कि धारदार हथियार से वार करने की बात बताई गई है।फर्द बयान के आधार पर आगे की कारवाई की जा रही है।