चकमेहसी पंचायत के मुखिया ब्रजेश कुमार राय ने गुरुवार को बीडीओ देवेंद्र कुमार से बग्गा चौड़ से जल निकासी को लेकर योजना बनाने की मांग की है।जिससे चौड़ से जल जमाव की समस्या से किसानों को राहत मिले।बता दे की बग्गा चौड़ में जलजमाए से किसान को खेती में परेशानी होती है।