कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगह पर एक साथ दो दुकान सहित एक मोबाइल टावर में बुधवार की रात एक साथ तीन जगहों पर चोरी होने का मामला प्रकाश में सामने आया है। मामले में पीड़ित दुकानदारों व मोबाइल टावर संचालक द्वारा कल्याणपुर थाने में लिखित आवेदन देकर समान बरामदगी की गुहार लगाई है। इस मामले में थाना अध्यक्ष राजन कुमार का बताना है कि आवेदन मिलने के उपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही गई है।