कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को 5 पंचायतों बेलसंडी,चकमेहसी, सोरमार, नामापुर व कलौंजर के जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता बीडीओ देवेंद्र कुमार ने की।इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगो को दी।इस दौरान चकमेहसी के विभिन्न पंचायतों में बिजली की समस्या होने,बिजली का तार जर्जर रहने,चकमेहसी पंचायत के वार्ड 2,8 में सड़क पर जलजमाव की समस्या आदि की समस्या से अवगत कराते हुए निदान की मांग जताई।मौके पर मनरेगा पीओ महेश भगत, बीपीआरओ संतोष कुमार, सीओ कमलेश कुमार,चकमेहसी मुखिया ब्रजेश कुमार राय, नामापुर मुखिया राम विनोद ठाकुर, मुखिया सुनील पासवान,बेलसंडी मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू, सोरमार मुखिया प्रतिनिधि पंकज सहनी,कुंदन झा सहित प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी,जनप्रतिनिधि सहित लोग मौजूद थे।