कल्याणपुर थाना के वीरसिंहपुर चौक के समीप से पुलिस ने चोरी की बाइक के बारे बाइक चोरी करने वाले अंतर जिला गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार बाइक चोरों में उजियारपुर थाना क्षेत्र के प्रभात कुमार,बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना के रौशन कुमार व जयमंगल कुमार चौधरी शामिल है।बताया गया है की पुलिस ने वाहनों के जांच के क्रम में एक बाइक पर सवार दो भागने लगे।जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।उसी दौरान उसका एक साथी भी पीछे से आ गया।जिसे भी पुलिस ने गिरफतार कर लिया। जहां जांच में बाइक चोरी की निकली।थाना अध्यक्ष ने बताया की मामले की गहन जांच की जा रही है।