कल्याणपुर थाना परिसर में मंगलवार को दंडाधिकारी सीओ कमलेश कुमार , थाना अध्यक्ष राजन कुमार के नेतृत्व में बरामद विदेशी शराब का विनिष्टिकरण किया गया।जिस में थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से सात कण्डों में जब्त कुल 1563 लीटर बिदेशी शराब को जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर विनिष्टिकरण किया गया।