चकमेहसी थाना क्षेत्र के कलौंजर कठनहीया टोल से शराब के नशे में एक नशेड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार नशेड़ी की पहचान दरभंगा जिले के बेता ओपी थाना क्षेत्र के अल्ललपट्टी वार्ड 27 निवासी नथुनी साह के पुत्र दशरथ साह के रूप में हुई है।थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया की गिरफ्तार नशेड़ी को अग्रिम कारवाई के लिए समस्तीपुर न्यायालय भेजा गया है।