जानकारी के अनुसार बुधवार को समस्तीपुर जिले के पटोरी शहर स्थित अनुमंडलीय स्वास्थ्य प्रशासन के नेतृत्व में बिहार स्वास्थ्य संगठन के आदेश अनुसार उक्त स्वास्थ्य परिसर में आज से शुरू होने वाला एमडीए - आईडीए दवा अभियान के तहत अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमिताभ रंजन समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थित में अल्बेंडाजोल आईवरमेक्टिन और डीइसी की गोलियां खिलाकर एमडीए आईडीए अभियान का शुभारंभ किया गया । उन्होनें बताया कि पटोरी प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में 20 सितंबर से शुभारम्भ होने वाला कार्यक्रम जो सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालय समेत सभी स्वास्थ्य संस्थान एवं अलग अलग सार्वजानिक जगहों पर बुथ बनाकर SDH/APHC/HWC पर कार्य समाप्ति तक दवा खिलाई जाएगी वैसे प्रखंड के सभी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सूचित किया जा चुका है कि अपने-अपने क्षेत्र में गृह भ्रमण कर 23 सितंबर से लेकर 6 अक्टूबर तक दवा खिलाने का कार्यक्रम जारी रखेंगे । ताकि क्षेत्र के एक भी वैसे व्यक्ति छूट न पाए । उक्त जानकारी अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी के काउंसलर गौतम कुमार ने दी ।इस मौके पर अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।