सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के ढेपुरा गांव के NH 28 के पास कांवरिया से भड़ी पिकअप गाड़ी की दूर्घटना ग्रस्त होने से कई कांवरिया हुऐ धायल कई कांवरिया कि स्थिति नाजुक । सभी जख्मी कांवड़ियां उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा है कि सभी कांवड़ियां बछवाड़ा थाना क्षेत्र के झमटिया गंगा तट से जल बोझ कर समस्तीपुर जिले के थानेश्वर स्थान बाबा भोले पर जलाभिषेक करने आ रहे थे । कि अचानक बीच रास्ते में ही NH 28 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई , जिस कारण घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है । आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी उक्त घायलों को दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां सभी कांवड़ियों का इलाज जारी है। जबकि कुछ कांवरियों को बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल को रेफर कर दिया गया है । इस घटना की सूचना घायल कांवड़ियों के परिजनों को दे दी गई है।