विद्यापतिनगर । प्रखंड में पिछले दो दिनों लगातार हो रही बरसात से विभिन्न सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिस कारण राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। प्रखंड के राजा चौक से वाजिदपुर बाजार की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर जगह जगह पानी भर जाने से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। यह सड़क वाजिदपुर बाजार के अलावा निकटवर्ती चमथा को जोड़ती है, जहां की बड़ी आबादी अपनी रोजमर्रा के लिए प्रतिदिन इसी रास्ते से आती जाती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हल्की वर्षा हो जाने पर भी इस सड़क पर पानी भर जाता है, जिसे सूखने में कई दिन लग जाते हैं, इस परिस्थिति में किसी प्रकार लोगों को पानी से होकर गुजरना होता है। इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे स्कूल, कोचिंग या ट्यूशन पढ़ने के लिए आते जाते हैं। कई बार छात्र तथा राहगीर पानी से भरे गड्ढे में गिर जाते हैं। लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा निकलकर नहीं आया है। लोगों का मानना है कि यदि नाले का निर्माण करा दिया जाए तथा जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी जाए तो समस्या कम हो सकती है।