बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के ताजपुर से हमारे एक संवाददाता दीपक ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बदलते मौसम से रोजगार पर क्या असर हो रहा है इस विषय पर कामिनी जी से बातचीत किया। उन्होंने बताया कि वो काम करतीं हैं और उनके पति का एल्क्ट्रिक शॉप है और उनका परिवार उसी व्यवसाय से चलता है।और उन्होंने बदलते मौसम पर कहा की ये जो मौसम है खेती के लायक नहीं है इसमें देर हुई है।गर्मी के मौसम में बहुत ज्यादा गर्मी और शर्दी के मौसम में बहुत ज्यादा ठण्ड पड़ने लगी है, बारिश के मौसम में धुप और धुप के समय बारिश जैसे बदलाव कामिनी जी ने बताया है।उन्होंने बताया की उनके बचपन के मौसम और अब के मौसम में बहुत फर्क आ चूका है साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बरसता के मौसम में स्वस्थ्य भी ख़राब हो जाता है।