बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से नम्रता कुमारी बोल रही हैं की किसी भी रिश्ते में विश्वास होना बहुत जरुरी है इससे अनोखा रिश्ता बनता है। लेकिन जब लड़का -लड़की की शादी होती है तो घर में बहुत शारी बाते होती हैं इसमें परिवार को भी लड़की को समझना चाहियें और लड़की को भी अपने परिवार के बारे में समझना चाहियें लेकिन ऐसा नहीं होता है जिससे एडजस्टमेंट करने में परेशानी होती है। शादी के बाद परिवार का प्रेशर होता है परिवार बढ़ाने के लिए लेकिन ऐसा कोई जरुरी नहीं है पहले तो यह सोचना चाहियें की मैं सेटल हु की नहीं अपने जीवन में क्यूंकि बेवजह हम बच्चा पैदा करते हैं तो तो उसे किस तरह का परवरिश देंगे इसलिए पति और पत्नी दोनों को पूरी तरह से त्यार होना चाहियें जिससे की स्थिति मजबूत रहें