मोरवा प्रखण्ड के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत का पंचायत कार्यालय वर्षो से एक सामुदायिक भवन में चल रहा था। पंचायत सरकार भवन के लिए पूर्व मुखिया सूर्यनारायण झा ने विभाग को लिखा। परन्तु जगह नहीं मिलने के कारण सारंगपुर पश्चिमी पंचायत, पंचायत कार्यालय के लिए प्रचायत सरकार भवन के लिए आस देखती रही। वर्तमान मुखिया कुमार सुनिल राय के अथक प्रयास के बाद पंचायत के ही सूर्यपुर ग्रामवासी सुनिल कुमार झा नें वर्तमान में चल रहे पंचायत कार्यालय के बगल में ही 10 कट्टा जमीन बिहार सरकार को पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए दान में दे दिया। उक्त जमीन का मोरवा अंचलाधिकारी के द्वारा बुधवार को निरीक्षण कर लिया गया है। आशा है बहुत जल्द ही विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई कर शीघ्र ही निमार्ण प्रारंभ हो जायेगा।मुखिया सुनिल कुमार राय ने भुमिदाता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया की पंचायत सरकार भवन के निर्माण के बाद उसी कैम्पस में भूमिदाता की तश्वीर के नाम का शिलापट्ट लगाउँगा ताकि आने वाली पीढी भी सदा उन्हे याद रख सके। भूमिदाता के प्रति पूर्व मुखिया सूर्यनारायण झा,पूर्व मुखिया बड़ेलाल सहनी,सरेश झा,घीरज कुमार झा,दिनेश सहनी,विनोद राम आदि ने आभार व्यक्त किया है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।