बिहार राज्य के सहारनपुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से माला देवी बोल रही हैं की ये एक किसान हैं। और बता रही हैं की अभी तक गेहू हो जाना चाहियें लेकिन मौसम परिवर्तन के कारन अभी तक ठण्ड नहीं बढ़ रहा है जिससे की गेहू नहीं हो पाया है। और समस्या यह भी है की बगल के स्टोर में आलू जल्दी नहीं मिलता है जिससे की आलू को भी रोप सकें। इसलिए समय से खेती नहीं करने पर हमारी और कुछ मौसम की भी गलती है।