पटोरी में प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड क्षेत्र मिथिलांचल दलित विकास समिति पटोरी के सभागार में संस्था के सचिव नगर भगत की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का उद्घाटन विजय कांत राय ने दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि से विजय कांत राय ने संबोधित करते हुए कहा कि भीमराव अंबेडकर के आदर्शों मूल्यों एवं सिद्धांतों को बच्चों के जीवन में समाहित करने के लिए संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रम काफी सराहनीय है. वहीं संस्था के सचिव नवल भगत ने कहा कि बच्चों को उचित एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने से समाज का विकास एवं राष्ट्र निर्माण होगा. पटोरी प्रखंड के कुल 8 विद्यालयों चार वर्ग से सातवीं वर्ग के बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर उपस्थित क्यूज में कार्यक्रम प्रभारी राजकुमार,युगल किशोर, सरस्वती कुमारी पिंकी कुमारी इत्यादि मौजूद थे.