मोहीउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के मोहीउद्दीन नगर दक्षीणी पंचायत के मुखीया सुरेन्द्र राय के नेतृत्व में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के सौजन्य से शुक्रवार की शाम मोहिउद्दीननगर दक्षिण पंचायत में हमारा स्वच्छ सुंदर गांव अभियान के तहत मशाल जुलूस निकाला गया । मशाल जुलूस के नेतृत्व करते हुए मुखिया सुरेंद्र राय के साथ इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण प्रतिनिधियों ने विभिन्न मार्गों का अनुसरण करते हुए आम जनों को स्वच्छता का संदेश दिया इस अवसर पर वीडियो ओमप्रकाश ने कहा कि सरकार गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए कृत संकल्पित है आम जनों की भागीदारी के बिना इस अभियान के तहत नहीं मिलेगी । प्रखंड समन्वयक सोहराब आलम ने लोगों से यत्र तत्र कूड़ा करकट अन्यत्र जगह पर नहीं फेंकने के साथ खुले में शौच नहीं करने की अपील की, मुखिया सुरेंद्र राय ने कहा कि इस अभियान से मोहिउद्दीन नगर पंचायत पर्यावरण के अनुकूल स्वच्छ बनाने में सहायता मिलेगी, मशाल जुलूस पंचायत कार्यालय से होते हुए मुर्गियाचक,हॉस्पिटल रोड,मोहिउद्दीन नगर बाजार के रास्ते शंकर चौक तक निकाला गया । इस मौके परपंचायत सचिव अमेश कुमार, पंचायत समिति मनोज कुमार चौधरी वार्ड सदस्य सज्जन पासवान राहुल कुमार दास रणधीर कुमार राय नाथू पासवान राकेश महतो एवं राकेश राम शंकर राय श्याम राम सुशील राम मनीष कुमार विजेंद्र कुमार दर्जनों ग्रामीण थे मौजूद ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
