मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के हरैल पंचायत स्थित आनंद गोलवा गांव में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान की वर्षा करते हुए आराध्या दीदी ने कही की भगवान की लीला अपरंपार है , वे अपनी लीलाओं के माध्यम से मनुष्य को धर्मानुसार आचरण करने को प्रेरित करते हैं,किंतु विषयवासना से ग्रसित होकर मनुष्य कर्त्तव्य बोध को भूल जाता है.वर्तमान परिवेश में धर्म को चरित्र से जोड़ने की जरूरत है । उक्त बातें आनंदगोलवा स्थित आशापुरा दुर्गा मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा के दौरान बुधवार को ज्ञान मंच से श्रीधाम वृंदावन से पधारी कथा वाचिका आराध्या दीदी ने कही. इस दौरान कथा सुनने वाले श्रोता सहित ग्रामीण एंव दूर दराज से भक्तों थे मौजुद ।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।
