मोहीउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र से बहने वाली गंगा नदी की जलस्तर में आज रविवार के दिन एक बार फिर से काफी तेजी के साथ कमी दर्ज की गई है, और घटने की सिलसिला जारी है, आज सुबह 6:00 बजे गंगा नदी की जलस्तर में 24 घंटे के अंतराल में 10 सेंटीमीटर की घटने की दर्ज की गई ,है, जो खतरे के निशान से अभी भी 25 सेंटीमीटर उपर बह रही है, जबकि सुबह से शाम तक के अंतराल में 05 सेंटीमीटर की घटने की प्रवृत्ति है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडल दलसिंहसराय के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से जेई जितेश रंजन ने बताया कि 24 घंटे में 10 सेंटीमीटर कमी होने के साथ साथ गंगा नदी के जलस्तर में अभी भी घटने की प्रवृति जारी है।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।