मोहीउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज हरैल स्थित हरैल दुर्गा मंदिर परिसर से शारदीय नवरात्र के मौके पर नौ दिवसीय रामकथा को लेकर सोमवार को भव्य शोभा व कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में 1001 कुंवारी कन्याएं व महिलाएं शामिल हुई। गाजे-बाजे के साथ नगर परिक्रमा करती हुई गंगा तट से जल के साथ कुवांरी कन्याओं को पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल बोझ कर प्रस्थान करते हुए श्रद्धालुओं के जयकारे से सम्पूर्ण वातावरण गूंजित होता रहा। उपरांत सभी कलश यात्री मंदिर परिसर लौट कर माता के जयकारों के साथ स्थापित किया गया।