समस्तीपुर मोहीउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज हरैल के आन्नद गोलवा में कलश शोभा यात्रा को लेकर आनंदगोलवा दुर्गा मंदिर परिसर से पूर्व भाजपा प्रत्याशी सत्येन्द्र ना० सिंह के नेतृत्व में नवरात्र के मौके पर नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर सोमवार को भव्य शोभा व कलशयात्रा निकाली गई,कलशयात्रा में 2151 कुंवारी कन्याएं व महिलाएं शामिल हुई, सभी सजे-धजे कलश को सिरोधार्य कर गाजे-बाजे के साथ नगर परिक्रमा करती हुई जल भरने के लिए गंगा नदी के चापर घाट पहुंची, गंगा तट से कुवांरी कन्याओं को पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल बोझ कर प्रस्थान किये, इस दौरान श्रद्धालुओं के जय माता दी व जय श्री राम के जयकारे से सम्पूर्ण वातावरण अनुगूंजित हो रहा था, जगह-जगह शोभायात्री श्रद्धालुओं को धर्म के प्रति आस्था जागृत करते नजर आ रहे थे, उपरांत सभी कलश यात्री मंदिर परिसर लौट आयीं । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
