समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के सुल्तानपुर गंगा घाट, रसपुर पतासिया गंगा घाट एवं चापर गंगा घाट पर गंगा नदी के जलस्तर में एक बार फिर से वृद्धि दर्ज की गई है। इसकी जानकारी बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दलसिंहसराय के कनीय अभियंता जितेश रंजन ने देते हुए कहा कि बुधवार की शाम 6:00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर 45.55 मीटर था वही गुरुवार शाम 6:00 बजे के बाद गंगा नदी का जलस्तर 45.83 मीटर हो चुका है यानी पिछले 24 घंटे में 28 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 33 सेंटीमीटर ऊपर है।