डीएसपी ओमप्रकाश अरुण ने शनिवार को मोहीउद्दीन नगर थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था की समीक्षा के साथ थाने में दर्ज विभिन्न लंबित कांडों का निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया। डीएसपी ने शराब तस्करों और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने, नियमित वाहन चेकिंग, ड्यूटी में सजग रहने, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने व अपराध नियंत्रण को लेकर सूचना तंत्र को प्रभावी बनाने की बात थानाध्यक्ष से कही।
