मोहीउद्दीन नगर प्रखण्ड के अंतर्गत करीमनगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर, 'हमारा स्वच्छ सुन्दर गांव " अभियान "के तहत पंचायत करीम नगर के तेजस्वी एवं लोकप्रिय महिला मुखिया रेखा देवी व समाज सेवी सुभाष चौधरी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान को लेकर आज पंचायत भवन पर शपथ लिया गया,स्वच्छता अभियान की शुरुआत करीमनगर पंचायत भवन से चलकर मस्जिद तक स्वच्छता रैली निकाला गया साथ साथ कुछ दिन पूर्व मस्जिद पर गागर मेला में आये हुए दर्शकों द्वारा कचरा फैलने को लेकर स्वच्छता कर्मी द्वारा साफ़ सफाई किया गया, मौके पर मौजूद मुखिया रेखा देवी, पंचायत समिति नसीमा खातून ,समाज सेवी सुभाष कुमार,मस्जिद अध्यक्ष मो. एकराम उर्फ भोला मिया, झार बाबा, सूरज चौधरी, अनिल पासवान, इम्तियाज, अल्लाउद्दीन, Wpu कर्मी,E -रिक्सा ड्राइवर ,स्वच्छता पर्यवेक्षक - प्रकाश कुमार साह एवं अन्य ग्रामीण मौजुद थे ।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।
