समस्तीपुर जिले के मोहीउदीन नगर प्रखंड अंतर्गत शिवैसिंह पुर पंचायत क्षेत्र के नंदनी कुशो चौक स्थित पटोरी मदूदाबाद मुख्य पथ पर तेज बारिश के साथ तेज हवाओं को लेकर भारी पेड़ गिरने से सड़क जाम हो चुका जिस कारण आने जाने वाले वाहनों को साथ-साथ आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सबब बन चुका है, शाम करीब 6:00 बजे के लगभग में मुख्य पथ पर पेड़ गिरने से जाम को लेकर आने जाने वाले वाहनों एवं आम जनता को लेकर कठिनाइयों का मुसीबत आन पड़ी है जिस कारण किसी दूसरे रास्ते को डायवर्ट करने पर मजबूर हैं, अब देखना है कि यह सड़क कब तक आम जनताओं के लिए खोला जा सकता है।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।