मोहिउद्दीननगर- पंचायत समिति भवन के सभागार में सोमवार को राजाजान, करीमनगर, तेतारपुर व रासपुर पतसिया ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ. प्रशिक्षक भूषण कुमार व गणेश रजक ने पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकारों व कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी. पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ अधिकारों का वे सही व बेहतर तरीके से प्रयोग करें तो पंचायत के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी. इस मौके पर पंकज कुमार, धर्मेंद्र राय,रीता देवी,बबीता देवी, ज्योति कुमारी, रणधीर पासवान मौजूद थे ।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
