मोहीउद्दीन नगर प्रखंड के करीम नगर पंचायत स्थित हेमनपुर गांव के वॉर्ड नंबर 01 की समाजसेवी महिला मंतोरा देवी पति स्वं राम उपेक सिंह की 101 वर्ष पूर्ण होने पर आज उनकी मृत्यु हो चुकी, इनके मृत्यु होने के उपरांत समाज में गहरा शोक की लहर छाई है, अपने जीवन काल में समाज के प्रति निष्ठा पूर्वक और ईमानदारी के साथ समाज को जोड़ने का काम किए साथ साथ धर्मातंर में भी इनकी रूचि रखते हुए हेमनपुर गांव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे, महिलाओं को हमेशा सशक्तीकरण बनाने के लिए बीच-बीच में कई कार्यक्रम भी चलाया करते थे, आज इनकी मृत्यु होने के उपरांत समाज को गहरा सदमा पहुंचा है, वो अपने पीछे पुत्र पुत्रवधू पुत्री पौत्री एवं अन्य काफी संपदा विराजमान है, इनके मृत्यु पर काफी बैंड बाजाओं के साथ इनकी विदाई की गई, और आज के ही दिन इनकी मोहनपुर प्रखंड के सरारी गंगा तट पर संस्कार की गई ।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।