समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के पंचायत समिति भवन के सभागार में सोमवार को करीम नगर, तेतारपुर, राजाजान, राजपुर पत्सीया पूरब, ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों के प्रशिक्षण देते हुए, ट्रेनर आदित्य कुमार सिंह, एवं कमलेश कुमार सहित तमाम ट्रेनरों ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों को काफी अधिकार प्राप्त है, इन अधिकारों का वे सही व बेहतर तरीके से प्रयोग करें तो पंचायत का सर्वांगीण विकास होगा, समापन के बाद प्रशिक्षकों ने उम्मीद जताया कि इस प्रशिक्षण के बाद तमाम वार्ड सदस्य अपने कार्यों को करने की दिशा में अधिक प्रतिबद्ध होगें, इस मौके पर 4 पंचायतों के वार्ड सदस्य भूषण कुमार कमलेश कुमार रजक वार्ड सदस्य पंकज कुमार धर्मेंद्र राय रीता देवी बबीता देवी ज्योति देवी रणधीर पासवान मौजूद थे ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।