मोहिउद्दीननगर-स्थानीय बाजार के छात्रा ने नीट की परीक्षा में सफलता पायी है. इनमें दिनेश पोद्दार व मधु देवी की पुत्री सोनी कुमारी के नाम शामिल हैं. वहीं सोनी कुमारी ने ऑल इंडिया रैंक 10400 व ओबीसी कैटेगरी में 4027 रैंक प्राप्त कर मेधा का परिचय दिया है. छात्रा सोनी कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण परिवेश में हुई है. छात्रों की सफलता पर पैक्स अध्यक्ष अश्विनी कुमार, निभा कुमारी, अशोक स्टुडियो,बालेश्वर पोद्दार, तारा देवी, राजा कुमार प्रकाश कुमार ने बधाई दी है.
