मोहिउद्दीननगर प्रखंड के युवाओं में क्षमता संवर्धन से देश की आर्थिक ढांचा मजबूत होगी.सरकार युवाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है.युवाओं के स्वावलंबी बनने से ही देश आत्मनिर्भर बनेगा. उक्त बातें भासिंगपुर में रविवार को युवा व युवती मंडल के गठन के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक अजय कुमार ने कही. कार्यक्रम का आयोजन खेल मंत्रालय भारत सरकार व नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से किया गया.अध्यक्षता नवीन कुमार दास ने की. इस दौरान ज्योति बाबा फूले युवा मंडल व नारी शक्ति युवती मंडल का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सौरभ कुमार पासवान व सोनी कुमारी, सचिव विकास कुमार व खुशबू कुमारी कोषाध्यक्ष वीनू कुमार व नेहा कुमारी को मनोनीत किया गया.पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक रजनीश कुमार ने कहा कि वर्तमान परिवेश में युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने की जरूरत है ताकि आज के प्रतिस्पर्धी माहौल में लक्ष्य की प्राप्ति सहज व सरल हो सके.स्वयंसेवक विक्रम कुमार ने युवाओं को सरकार प्रायोजित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर गोविंद कुमार, सन्नी कुमार,संजीव कुमार, राजा कुमार,विकास कुमार, अभिषेक कुमार, रमेश राम, पूजा कुमारी, सुमन कुमारी, मौसम कुमारी मौजूद थी ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।